जबलपुर, मध्यप्रदेश। थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि आज दिनांक 15-6-2022 को 3 लोगों के न्यू भेड़ाघाट मे बहने की सूचना पर तत्काल स्टाफ को लेकर पहुंचा, गोपाला रेस्टोरेंट के नीचे लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी। अभिषेक चौघरी उम्र 18 वर्ष निवासी विजयराघवगढ ने बताया कि टीचर राकेश आर्या जी के साथ वह एवं उसके साथ पढ़ने वाले प्रथम लोधी, अनिल रैदास, सत्यम बारी, राम साहू कु. खुशबू सिंह खंगार, कु. धनेश्वरी सोनी पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई हेतु जबलपुर एडमीशन कराने आये थे, आज हम सभी लोग आटो से न्यू भेड़ाघाट घूमने के लिये आये थे।
दोपहर लगभग 1 बजे कु. खुशबू सिंह अचानक पैर फिसलने से नर्मदा नदी के पानी में गिरकर बहाव में बहने लगी जिसे बचाने का प्रयास टीचर राकेश आर्या ने किया तो वे भी तेज बहाव में बहने लगे जिन्हें पकड़ने राम साहू गया तो वह भी पानी के तेज बहाव मे बहने लगा, जोर-जोर से चिल्लाने पर कुछ मछुवारों ने पानी मे बह रही खुशबू को पकड़कर बाहर निकाला, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।
राम साहू उम्र 17 वर्ष एवं टीचर राकेश आर्या उम्र 31 वर्ष निवासी विजय राघवगढ़ पानी के तेज बहाव में बह गये है। कु. खुशबू सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी विजय राघवगढ़ के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये सभी के परिजनों को सूचित किया गया है। स्थानीय तैराक एवं होमगार्ड की टीम की मदद से पानी मे बहे राम साहू एवं राकेश आर्या की तलाश करायी जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।