ग्वालियर में तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली मारी टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर में तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली मारी टक्कर, हादसे में दो मजदूरों की मौत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क हादसा हुआ है, ग्वालियर में तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी है।

Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, इस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क हादसा हुआ है। ग्वालियर में तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

ग्वालियर में तेज रफ्तार का कहर-

एमपी के ग्वालियर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां दो मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई। बताया जा रहा है कि, मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। जिन मजदूरों की मौत हुई है। ट्राली में करीब 25 लोग सवार थे।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इस हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। वहीं इस हादसे में कई को हल्की चोट आईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर इनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। कंटेनर चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

सड़क हादसों की बढ़ती ही जा रही है रफ्तार

एमपी में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। सड़कों में बेलगाम दौडऩे वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। बीते दिनों ही भीमबेटका घूमने गए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी तेज रफ्तार बाइक औबेदुल्लागंज से आगे भीमबेटका के पास डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में दोनों स्टूडेंट्स (प्रशांत और साक्षी) के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिस कारण उनकी मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT