शहडोल। शहडोल जिले में हाथियों के झुंड की दस्तक से कोहराम मच गया। हाथियों का झुंड जिले के ब्यौहारी विकासखंड के करीब एक दर्जन गांवों में विचरण रहा है। इन गांव के आसपास खेतों में कटाई के लिए खड़ी फसलों को झुंड ने कुचलकर पूरी तरह तबाह कर दिया है। साथ ही गांव में झोपडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर रहा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से 11-12 हाथियों का दल ब्यौहारी विकासखंड के जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा, छतवा, पपोड़, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं। लोगों के खेती सहित मकानों को लगातार ये हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने के कारण आए दिन हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंच जाता है। जो फसलों को चौपट कर रहा है। साथ ही गांव में झोपडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर रहा है।
वन अमले द्वारा ग्रामीणों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा भी ग्रामीणों से कहा गया है कि हाथियों का मूवमेंट क्षेत्र में एक बार फिर बढ़ा है। जिससे उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में हाथियों के झुंड नजर आने पर वन अमले को सूचित किया जाए। इसके साथ ही हाथियों को छेडऩे और पत्थर नहीं मारने भी कहा गया है ताकि वे भडक़ें नहीं।
उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले में पहले भी हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया है। अधिकांश यह हाथी छत्तीसगढ़ से ही प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं। जिसके बाद वे जंगलों के रास्ते ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। वहीं हाथियों के झुंड के कारण खेतों में फसलों का भी नुकसान हो जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।