92nd Anniversary of Dandi March: आज (12 मार्च) दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ है, जिसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था। बता दें, आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए सविनय अवज्ञा आंदोलन का आगाज करते हुए दांडी यात्रा की शुरुआत की थी, दांडी यात्रा, नमक पर दमनकारी ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा लगाए गए करों के खिलाफ एक अहिंसक विरोध था जिसकी भूमिका स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण थी। दांडी कूच दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं दांडी मार्च के समस्त सत्याग्रहियों को कोटिश नमन किया है।
मैं बापू और Dandi March के सभी सत्याग्रहियों के चरणों में नमन करता हूं : CM
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और समस्त सत्याग्राहियों को नमन किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आज के ही दिन 1930 में बापू ने दांडी यात्रा प्रारंभ कर ब्रिटिश शासन की नीव को हिलाकर रख दिया था। इस आंदोलन ने न केवल भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई को नई शक्ति प्रदान की, अपितु भारतीयों को एकजुट भी किया, मैं बापू और Dandi March के सभी सत्याग्रहियों के चरणों में नमन करता हूं।
दांडी कूच दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं दांडी मार्च के समस्त सत्याग्रहियों को कोटिशः नमन, 1930 में आज ही के दिन अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ने के लिए बापू द्वारा प्रारंभ किए गए इस आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा और गति प्रदान की थी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर किया नमन
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि, वर्ष 1930 में आज ही के दिन महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक दांडी मार्च की शुरुआत हुई थी, अंग्रेजों के जुल्म और अन्याय के विरुद्ध हुए इस अहिंसक मार्च में शामिल हुए सभी सत्याग्रहियों की पुण्य स्मृति में मेरा सादर नमन।
पीसी शर्मा ने किया ट्वीट
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (MLA PC Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- दांडी_मार्च सत्याग्रह...आजादी को जीवनमंत्र बनाने वाले महात्मा_गाँधी जी द्वारा आज ही के दिन ''दांडी मार्च'' की शुरुआत की गई थी। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन, जिन्होंने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में इस आंदोलन में हिस्सा लेकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।