हाइलाइट्स :
जिन आयुर्वेद कॉलेज की मान्यता पर निर्णय शेष NCISM दोबारा कराएगा निरीक्षण।
आयुर्वेद कॉलेज को सत्र 2023-24 के लिये सशर्त मान्यता प्रदान की है।
भोपाल के 9 कॉलेज चयनित।
MP Ayurveda Colleges: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के 34 आयुर्वेद कॉलेजों में से 16 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज समेत देशभर के 209 आयुर्वेद कॉलेजों को भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सत्र 2023-24 के लिये सशर्त मान्यता प्रदान की है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्राचार्य डॉ राकेश पाण्डेय ने चर्चा में बताया कि, बहुत शीघ्र ही एनसीआईएसएम (NCISM) देशभर के 450 से ज्यादा आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय लेकर भविष्य में होने वाली नीट काउंसलिंग 2023-24 में शामिल करेगा परंतु जिन आयुर्वेद कॉलेज की मान्यता पर निर्णय शेष है उनमें किन्हीं-किन्हीं कॉलेजों का दोबारा गहन निरीक्षण एनसीआईएसएम नई दिल्ली करा रहा है जिस पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार की सैद्धांतिक सहमति है।
प्रदेश के 16 कॉलेजों में भोपाल (Bhopal) के 9 कॉलेज शामिल हैं। इन 9 कॉलेज की 730 सीटें, जबलपुर के एक शासकीय व 2 निजी समेत 3 कॉलेज की 235 बीएएमएस सीटों को, इंदौर के एक शासकीय व एक निजी समेत दो कॉलेजों की 175 सीटों को, रीवा के एक शासकीय कॉलेज की 64 यूजी व छः पीजी सीटों को मान्यता मिली है। वहीं देशभर में उत्तरप्रदेश के चार व कर्नाटक के एक आयुर्वेद कॉलेज को एनसीआईएसएम (NCISM) ने मान्यता नहीं दी है। ज्ञात रहे कि 01 सितंबर से 2023-24 सत्र में प्रवेश हेतु सेंट्रल काउसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
इन संस्थानों के नाम शामिल :
कॉर्पोरेट कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस-भोपाल
डॉ. शंकर दयाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय-भोपाल
सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद कॉलेज- जठेड़ी, भोपाल-26
राम कृष्ण कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड मेडिकल साइंसेज-भोपाल
आयुर्वेद एवं सिद्ध अध्ययन विद्यालय-सीहोर
आयुर्वेद और समुदाय विभाग, आईईएस विश्वविद्यालय-भोपाल
आयुर्वेद संकाय - सीहोर
पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ गर्ल्स कॉलेज-जबलपुर
विजयश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल-जबलपुर
शास्कीय स्वाशासि अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय-इंदौर
शुभदीप आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज - इंदौर
सरकार. (ऑटो) आयुर्वेद महाविद्यालय- निपनिया जिला रीवा
राजीव गांधी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल-भोपाल
भंवर लाल नाहटा समृति संस्थान मंदसौर आयुर्वेद शिक्षा अनुसंधान संस्थान-मंदसौर
पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिकारपुरा-बुरहानपुर
शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय-जबलपुर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।