मध्यप्रदेश। बजट से पहले राज्य की सरकार ने पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने घोषणा की है कि सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को जल्द सातवां वेतनमान मिलेगा। बैठक में पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के सातवें वेतनमान को लेकर चर्चा होगी। इस बात की सूचना पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है।
ट्वीट कर दी जानकारी :
सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए लिखा, 3 मार्च को होगी विभाग की बैठक ,पंचायत सचिवों और ग्राम रोज़गार सहायकों को जल्द मिलेगा 7 वां वेतनमान…
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।