62 लाख की ठगी Social Media
मध्य प्रदेश

50 प्रतिशत से ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर 62 लाख हजम, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने जब पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी आकाश की एके इंटरप्राइजेस फर्म सेबी में रजिस्टर्ड नही है ये पूरी तरह फर्जी है।

Pradeep Chauhan

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने क्रिप्टो करेंसी में 50 प्रतिशत से ज्यादा प्राफिट दिलाने के नाम पर कई लोगों से 62 लाख की ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में अमन पर्वत,सुशील चौबे,पलकेश चौहान,अभिषेक और रोहित कुमार ने क्राइम ब्रांच को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी। टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि फर्जी फर्म के जरिए आरोपी ने 62 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

पीडि़तों ने जब पैसे वापस मांगे तो उन्हें गुंडों से भी धमकी दिलवाई गई। क्राइम ब्रांच को कई फरियादियों ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी आकाश द्वारा क्रिप्टो मार्केट मे इन्वेस्टमेंट के नाम पर 62 लाख18 हजार 800 रूपये की धोखाधड़ी की गई। टीम ने शिकायत की जांच में पाया गया कि फरियादी,उसके परिजनों एवं अन्य के साथ आरोपी आकाश भावेल निवासी द्वारकापुरी द्वारा एके इंटरप्राइजेस फर्म के माध्यम से क्रिप्टो मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट कर 50 प्रतिशत से अधिक प्रॉफिट देने के नाम से  62 लाख 18 हजार 800 रूपये की धोखाधड़ी की गई एवं आवेदकों द्वारा पैसे वापस मांगने पर पैसे न लौटते हुए आरोपी द्वारा गुंडों के नाम से डरा-धमकाकर पैसे न देने की बात कही। क्राइम ब्रांच ने जब पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी आकाश की एके इंटरप्राइजेस फर्म सेबी में रजिस्टर्ड नही है ये पूरी तरह फर्जी है। 

अब विहिप नेता को मिली सर तन से जुदा की धमकी

शहर की शांति भंग करने वाले तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हिन्दु संगठन से जुड़े वकील मनीष गडकर को सर तन से जुदा होने की धमकी के बाद अब विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक संतोष शर्मा को अब सर तन से जुदा होने की धमकी भरा पत्र लिखा है। पत्र मिलने के बाद तिलकनगर पुलिस ने पत्र भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी है। गोकुल रेसीडेंसी में रहने वाले संतोष शर्मा की इनोवा कार के वाइपर पर एक हरे रंग का लिफाफा मिला। लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि तुम काफिर हो हमारा कहना नहीं माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इस पत्र के मिलने के बाद शर्मा ने तिलकनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्पाट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं पत्र रखने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व संजय सेतु पर हिन्दू संगठनों के केस में पैरवी करने वाले वकील मनीष गडकर को भी बाइक सवारों ने रोककर सर तन से जुदा की धमकी दी थी। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके बाद भी इस तरह की हरकत बाद ऐसा लगता है कि शहर में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों में कमिश्नर सिस्टम के बाद भी पुलिस का खौफ नहीं है। हिन्दु संगठनों के कई नेताओं ने इस कृत्य की निंदा करते हुए पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT