मुनादी के बाद बाणसागर डैम के 6 गेट खुले AfsarKhan
मध्य प्रदेश

शहडोल : मुनादी के बाद बाणसागर डैम के 6 गेट खुले

शहडोल, मध्य प्रदेश : संभाग में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद बाणसागर बांध में पानी भराव होने के कारण बाणसागर के 6 गेट सोमवार को खोल दिए गये।

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। संभाग में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद बाणसागर बांध में पानी भराव होने के कारण बाणसागर के 6 गेट सोमवार को खोल दिए गये। बाणसागर बांध के गेट खोलने के पहले बाणसागर परियोजना के अधिकारियों ने 24 घंटे पहले उत्तरप्रदेश, बिहार राज्य सहित रीवा, सतना सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले में अलर्ट घोषित किया था। वहीं सोन नदी के किनारे बसे गांवों और बस्तियों में ढोड़ी पीटकर मुनादी कराई गई, और नदी के किनारे बसे लोगों को गेट खोले जाने की जानकारी दी गई, परियोजना अधिकारियों ने सोमवार को सायरन बजाकर लोगों को गेट खोले जाने की जानकारी पहली बार दी।

गांव में कराई गई मुनादी :

बाणसागर परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि बांध का जलस्तर 341.22 मीटर पर पहुंच गया है, बांध के जल भराव की क्षमता 341.64 मीटर है, बांध में पानी आने का सिलसिला लगातार जारी है। बांध के गेट खोलने से पहले बाणसागर से लेकर बिहार तक इसकी सूचना प्रशासनिक स्तर पर दी जा चुकी है, आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई गई।

खुल सकते हैं और गेट :

शहडोल सहित आसपास के जिलों में हो रही निरंतर बारिश से जहां सोन और उसकी सहायक नदियां पूरे उफान पर हैं। कुछ दिन पहले ही बांध की तीनों बिजली यूनिट के लिए पानी छोड़ा गया था। यहां 20-20 मेगावाट की 3 यूनिट हैं। बांध प्रबंधन के अनुसार पानी की आवक को देखते हुये बांध के कुछ और गेट खोले जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT