राज एक्सप्रेस। राजधानी भोपाल में मंगलवार यानि आज एक साथ कोरोना के 54 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यहां पर अब तक लगभग 200 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार, मिसरोद थाना क्षेत्र में पदस्थ एक सिपाही और ट्रैफिक थाने के दो पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाएं गए हैं। साथ ही संक्रमितो में एम्स की नर्सिंग अफसर भी शामिल हैं।
प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में मिला पॉजिटिव पुलिसकर्मी की पूर्व डीजीपी के यहां ड्यूटी लगी थी। शहर में मिले 54 संक्रमितो से भोपाल में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 864 हो गया है। जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3785 हो गई है, जबकि 221 मरीजों की मौत हो चुकी है।साथ ही 1747 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश के
इंदौर में 1935, भोपाल में 774, उज्जैन में 237, जबलपुर में 133, खरगोन में 89, धार में 79, रायसेन में 64, खंडवा में 59, बुरहानपुर में 60, मंदसौर में 51, देवास में 48, होशंगाबाद में 37, नीमच में 27, बड़वानी में 26, ग्वालियर में 26, रतलाम में 23, मुरैना में 22, विदिशा में 13, आगर मालवा में 13, सागर में 10, शाजापुर में 8, छिंदवाड़ा में 5, श्योपुर-भिंड में 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, सतना, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा में 3-3, डिंडोरी, झाबुआ, सीहोर, अशोकनगर में 2-2, गुना, बैतूल, पन्ना, मंडला और सिवनी में 1-1 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में 221 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है। जिसमें
इंदौर- 90, भोपाल- 33, उज्जैन- 45, खरगोन- 8, देवास, जबलपुर और खंडवा- 7-7, बुरहानपुर- 5, मंदसौर- 4, रायसेन और होशंगाबाद- 3-3, अशोकनगर में 2, धार में 2, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, सीहोर, सतना में 1-1 मरीज की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।