राजधानी में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित Social Media
मध्य प्रदेश

राजधानी में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित, राजभवन कंटेंटमेंट मुक्त हुआ

राजधानी भोपाल लगातार बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा। मंगलवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जानें राजधानी की स्थिति...

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहा है कोरोना खतरा, राजधानी की स्थिति चिंताजनक है। शहर में मंगलवार को 43 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1554 हो गई है। वहीं 59 लोगों की मौत हो चुकी है। राजभवन को कंटेंटमेंट फ्री घोषित कर दिया गया है।

राजभवन को कंटेंटमेंट फ्री घोषित कर दिया गया है लेकिन यहां पर मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित फिर मिला है। हालांकि पॉजिटिव मिला व्यक्ति पहले से गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक राजभवन में 11 कोरोनावायरस से संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है।

राज्यपाल के निवास क्षेत्र में बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति का आवागमन नहीं होगा। राजभवन में प्रवेश द्वार और लाल कोठी में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। राजभवन आने वाले हर व्यक्ति से सर्दी-जुखाम और बुखार आदि के लक्षण नहीं होने का घोषणा पत्र भी लिया जा रहा हैं।

भोपाल के जहांगीराबाद, मंगलवारा और टीटी नगर क्षेत्र में अभी भी अनेक रेड जोन बने हुए हैं। यहां पर प्रशासन की सख्ती भी लागू है। शेष शहर में जहां पर रेड जोन नहीं हैं, वहां पर स्थानीय स्तर पर नियम बनाकर दुकानें और अन्य गतिविधियां कल से क्रमवार शुरू हो गयी हैं।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक 8283 कोरोना वायरस से संक्रमितो की पुष्टि हुई हैं। वहीं 358 संक्रमित की मौत हो गई हैं। साथ ही 5003 लोग स्वस्थ हो चुके है।

इंदौर- 3539, भोपाल- 1511, उज्जैन- 688, बुरहानपुर- 304, खंडवा- 248, जबलपुर- 241, नीमच- 206, सागर- 180, खरगौन- 155, ग्वालियर-130, धार- 123, देवास- 95, मुरैना- 93, मंदसौर- 92, रायसेन- 68, भिंड- 56, बड़वानी- 53, होशंगाबाद और रतलाम- 37-37, रीवा- 35, विदिशा और छतरपुर- 29-29, बैतूल-27, दमोह- 25, सतना- 21, डिंडोरी- 20, अनूपपुर और सीधी- 17-17, श्योपुर और छिंदवाड़ा- 14-14, आगर मालवा और झाबुआ- 13-13, अशोकनगर- 12, सीहोर, शहडोल, टीकमगढ़, सिंगरौली, नरसिंहपुर- 11-11, राजगढ़ और शिवपुरी- 10-10, शाजापुर- 9, दतिया- 8, उमरिया और बालाघाट- 7-7, मंडला- 4, अलीराजपुर, हरदा, गुना- 3-3, सिवनी- 2, कटनी- 1 में संक्रमित की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर में 135, भोपाल में 59, उज्जैन में 58, बुरहानपुर में 15, खंडवा में 13, खरगोन में 11, जबलपुर में 10, देवास में 9, सागर और मंदसौर में 8-8, नीमच में 4, होशंगाबाद, रायसेन और धार में 3-3, सतना और ग्वालियर में 2-2, मुरैना, बड़वानी, रतलाम, आगर मालवा, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शाजापुर, अशोकनगर, दतिया, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया और मंडला में 1-1 मरीज की मौत हुई हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT