हाइलाइट्स :
भोपाल गैस त्रासदी की आज 39वीं बरसी है
आज ही के दिन भोपाल गैस त्रासदी हुई थी
एमपी के नेताओं ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी की आज 39वीं बरसी है, आज ही के दिन भोपाल गैस त्रासदी हुई थी, इस दिन को याद कर आज भी भोपाल के लोग सहम उठते हैं, भोपाल गैस त्रासदी से उपजा दर्द आज भी हम सबको याद है।
भोपालवासियों के लिए मौत का पैगाम लाया था वो काला दिन :
3 दिसंबर भोपाल के लिए एक ऐसा काला दिन ले कर आया था। जिसे आजतक भुला पाना मुश्किल है। 3 दिसंबर को एक ऐसी घटना घटी थीं कि, जिसमें न जाने कितने लोगों की जिंदगी ख़त्म कर दी। यह दिन एक भूचाल की तरह आया और सब कुछ तबाह करके चला गया था। न जाने कितने अपने-अपनों से बिछड़ गए और कितने लोग हमेशा के लिए सो गए थे।
सभी दिवंगतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: CM
भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल गैस त्रासदी ने कई अनमोल जिंदगियों को हमसे छीना है। इस भीषणतम त्रासदी में असमय प्राण गंवाने वाले सभी दिवंगतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि ऐसी काली रात की पुनरावृति फिर कभी न हो और समाज को कभी इस तरह की भयावह त्रासदी का सामना न करना पड़े।
भोपाल गैस त्रासदी के भीषण हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।BJP
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की, 1984 भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज भी 2-3 दिसंबर की रात याद आती है तो हम कांप उठते हैं। गैस के कारण हमारे हज़ारों भाई-बहनों और बच्चों ने अपनी जान गंवाई...भोपाल का वो दृश्य भूला नहीं जा सकता। मैं उन सब भाई-बहनों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करना चाहता हूं।
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- विश्व की सबसे भयावह भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावित हुए नागरिकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ एवं दिवंगतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। इस भीषण त्रासदी में हज़ारों निर्दोष काल के गाल में समा गए थे। इस त्रासदी की पीड़ादायक स्मृतियाँ हमारे अंतर्मन को झकझोरने वाली है।
इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित: कमलनाथ
भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर कमलनाथ ने कहा कि, इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुर्घटना में पीड़ित हुए लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।