राजधानी में कोरोना के मिले 381 नए मरीज Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: राजधानी में कोरोना के दूसरे फेज की दस्तक, मिले रिकॉर्ड तोड़ 381 मरीज

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में आज यानि गुरुवार को एक दिन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के 381 नए मरीज मिले हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर जहा बीते कुछ दिनों पहले थोड़ा कम हो गया था और संक्रमण के कम मामले मिलते जा रहे थे वहीं अब संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है जिसके चलते बढ़त के साथ नए मामले मिल रहे हैं इस बीच ही राजधानी में आज यानि गुरुवार को एक दिन में संक्रमण के 381 नए मरीज मिले हैं।

राजधानी में कोरोना के दूसरे फेज की हुई शुरुआत

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते कोरोना ने एक दिन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके चलते 381 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क हुआ है तो वहीं जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए मैदान में उतरा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े

राजधानी में मिले 325 नए कोरोना मरीज

आपको बताते चलें कि, राजधानी भोपाल में 325 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों से नए मरीज मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में दीपावली के बाद कोरोना का बम फूट गया है। शहर में एक दिन में कोरोना के 325 नए मामले सामने आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT