MP Accident News: एमपी में हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। आज फिर मध्यप्रदेश के धार और सतना जिले में भीषण हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई है वही कई घायल है।
मंगलवार को धार में हुआ हादसा- 3 की मौत
ये हादसा मंगलवार को धार जिले के बेटमा के पास हुआ है, यहां देवास का एक परिवार कार से धार की तरफ जा रहा था। इस दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में देवास जिले के 3 लोगों की मौत हो गई।
सतना जिले में मंगलवार को दो बस हादसे
सतना जिले में मंगलवार को दो बस हादसे हो गए है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों दो बस अनियंत्रित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गए। यहां पहला हादसा जिले के ताला थाना क्षेत्र में हुआ है जहां बस पलटने से 13 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
वहीं दूसरा हादसा सभापुर थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मदद कर यात्रियों को बाहर निकाला गया है। यात्री बस पलटने से चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। इधर हादसे की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
एमपी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। इससे पहले प्रदेश के इन जिलों से हादसे की खबरें सामने आई है, इंदौर जिले में ही तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंद दिया है। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो बच्चे घायल हो गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।