भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी से फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी आने की कई खबरें आ रही हैं, ऐसे में कई बार कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा रहा है तो कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है। वहीं फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं।
आज की गई है 3 फ्लाइट कैंसिल-
इस बीच खबर मिली है कि, राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट पर आज 3 फ्लाइट कैंसिल की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयर की फ्लाइट की कैंसिल, इंडिगो एयर की मुंबई बेंगलुरु और दिल्ली फ्लाइट कैंसिल हुई है। टेक्निकल इश्यू के कारण ये फ्लाइट निरस्त की गई है।
बता दे, राजाभोज एयरपोर्ट से ऑपरेट इंडिगो एयर की मुंबई और बेंगलुरु फ्लाइट होती है। इंडिगो एयर की दिल्ली की रात की फ्लाइट टेक्निकल ईश्यू के कारण निरस्त होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में आज सुबह यात्री मुंबई और बेंगलुरु का हवाई सफर नहीं कर सके वहीं यात्री रात में भी इंडिगो एयर की फ्लाइट से दिल्ली नहीं जा सकेंगे।
भोपाल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया :
इन दिनों फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी की खबरें सामने आ रही है। बीते दिनों ही भोपाल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया था, यहां इंडिगो एयर की फ्लाइट का टायर अचानक फट गया था। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया था, यह दुर्घटना उस समय हुई जब विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था।
जिसके बाद इंडिगो प्रबंधन ने बताया था कि तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई। हालांकि गनीमत यह रही कि पायलट ने अपनी सूझबूझ के चलते फ्लाइट को सुरक्षित रनवे पर उतार लिया था। यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन टेक्निकल इश्यू के कारण फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। जिससे हैदराबाद जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे, कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद भेजा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।