सहायक उप निरीक्षकों को कार्यवाहक उप निरीक्षक का प्रभार दिया।
मप्र पुलिस मुख्यालय ने जारी आदेश किया।
MP Police Headquarter Order: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 24 सहायक उप निरीक्षकों को कार्यवाहक उप निरीक्षक का प्रभार सौंप दिया है। इस सम्बन्ध में मुख्यालय से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में सीहोर, भोपाल, उमरिया, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, गुना, सिवनी सहित हरदा के सहायक उप निरीक्षक शामिल है।
जारी आदेश के अनुसार, रिव्यू उपयुक्ता सूची वर्ष 2022 में शेष बचे सहायक उप निरीक्षकों को वर्तमान में उपनिरीक्षकों के रिक्त पद पर उनकी वरिष्ठता के आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से उप निरीक्षक के पद का कार्यवाहक प्रभार दिया जाकर वर्तमान इकाई में यथावत पदस्थ किया है।
1. कार्यवाहक प्रभार वाले उप निरीक्षक को उप निरीक्षक पद के सभी अधिकार एंव दायित्वों का निर्वाहन करने में सक्षम रहेंगे।
2. कार्यवाहक प्रभार दिये जाने के आदेश किसी भी समय बिना किसी पूर्व नोटिस के सक्षम अधिकारी द्वारा निरस्त किया जाकर संबंधित को उसके मूल पद पर परिवर्तित किया जा सकता है।
3. यदि उक्त सहायक उप निरीक्षक में से किसी के विरूद्ध कोई विभागीय जांच /अपराधिक प्रकरण की कार्यवाही लंबित हो अथवा बडी सजा / वेतनवृद्धि रोकने का दण्ड वर्तमान में प्रभावशील हो तो संबंधित सहायक उप निरीक्षक को कार्यवाहक प्रभार पर रवानगी न दी जाकर तत्काल इस कार्यालय को अवगत कराया जावे। यदि इसके उपरांत भी संबंधित को कार्यमुक्त किया जाता है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी इकाई प्रमुख की होगी ।
4. कार्यवाहक प्रभार ग्रहण करने के दिनांक से ही इनकी कार्यवाहक उच्च पद पर प्रभार मान्य किया जावेगा।
5. यदि किसी सहायक उप निरीक्षक की वर्तमान पदस्थापना गलत है तो ऐसी स्थिति में संबंधित जिस इकाई में भी पदस्थ हो उसकी आमद उसी इकाई में लेकर के इस कर्यालय को अवगत करावे ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।