मनाई माधवराव सिंधिया की 20 वीं पुण्यतिथि  विदिशा । संवाददाता
मध्य प्रदेश

विदिशा : एसएटीआई में मनाई माधवराव सिंधिया की 20 वीं पुण्यतिथि

विदिशा के स्थानीय SATI इंजीनियरिंग महाविद्यालय में माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। संस्था संचालक डॉ. जनार्दन ने कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Author : राज एक्सप्रेस

विदिशा, मध्य प्रदेश। स्थानीय एसएटीआई इंजीनियरिंग महाविद्यालय में माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। संस्था संचालक डॉ. जनार्दन ने बताया कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी माधवराव सिंधिया की स्मृति में संस्थान ने 20 कार्यक्रमों का आयोजन किया। सर्वप्रथम संस्था संचालक द्वारा शुभ भावना योग कराया गया, गीता पाठ का आयोजन डॉ. योगानन्द झा और उनकी टीम द्वारा किया गया, स्वच्छता अभियान प्रो. एस.एस.ठाकुर व उनकी टीम द्वारा किया।

पुष्पांजलि सभा आयोजित की

बेतवा घाट की सफाई प्रो. के.जी. किरार एवं टीम के द्वारा की गई, इंजी. प्रवीण करकरे व उनकी टीम द्वारा स्थानीय गौ शाला में जाकर गायों को गौ ग्रास दिया गया, कार्यक्रम की श्रृंखला में डॉ. जितेन्द्र पाराशर एवं टीम द्वारा 50 शासकीय स्कूलों में ऑन लाइन 9वीं से 12वीं तक गणित, भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी एवं प्रेरणादायी कक्षाएं लगाई गईं। संस्था परिसर में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया एवं पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर संस्था संचालक डॉ. जनार्दन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस समय विदिशा में अभियांत्रिकी के विषय में सोचना कठिन था, ऐसे समय में सिंधिया परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट ने 1960 में संस्थान की नींव रखी तथा विदिषा एवं आस-पास के क्षेत्र को अभियांत्रिकी से जोड़ा। नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, डयबिटिज परीक्षण डॉ. शुभा खत्री एवं इंजी. गजेन्द्र उपाध्याय द्वारा कराया गया।

छात्रवृत्ति का वितरण किया

श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर की टीम द्वारा जांच की गई। कम लागत भवन निर्माण सामग्री एवं तकनीक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। डॉ. मोनिका जैन एवं उनकी टीम द्वारा हैण्डलूम प्रोडक्ट्स एक्जीविषन का उद्घाटन किया गया, आत्म निर्भर पंचायत एवं वार्ड हेतु गुड गवर्नेन्स विषय पर कार्यशाला का संयोजन डॉ. मनोरमा सैनी द्वारा कराया गया। नक्षत्र वाटिका पार्क में वृक्षारोपण का आयोजन डॉ. बबलू किरार द्वारा किया गया, स्वराज सोलर उर्जा प्राडक्ट्स की प्रदर्शनी प्रो. सुधीर शर्मा, प्रो. जितेन्द्र प्रसाद, प्रो. सी.एस.शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित की गई। प्रो. सचिन महाजन एवं उनकी टीम द्वारा मैपकास्ट नोडल सेल प्रदर्शनी (साइंस प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया, सिंधिया स्पोर्टस एकेडमी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं स्पोर्टस एक्टीविटिज़ प्रो. संजय सारस्वत एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित कराई गई। माधवराव सिंधिया की स्मृति में छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कैलाश सत्यार्थी हॉल में भजन संध्या का आयोजन अनिल दुवे व उनकी टीम द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT