शहडोल, मध्य प्रदेश। हादसों व कुछ न कुछ घटनाओं का सिलसिला कभी थमता ही नहीं है, कुछ न कुछ दुखद खबरें आए दिन सामने आती है। अब आज बुधवार को मध्यप्रदेश के शहडोल से यह खबर सामने आई है कि, यहां मुरम की अवैध खदान धंस गई, जिसके कारण दो मजदूरों के मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शहडोल में ब्योहारी से वनसुकली मार्ग पर खड्डा गांव में सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई है। इस दौरान खुली खदान होने से मुरम की चट्टान का एक बड़ा हिस्सा वहां मौजूद मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 4 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए थे, जिनमें से 2 मजदूरों बराछ गांव के मुकेश कोल (23) पिता कामुलाल कोल और अनीश कोल (26) पिता सुशील कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
प्रशासन ने दी 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि :
तो वहीं, घायलों को इलाज के लिए ब्योहारी के सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों के लिए प्रशासन की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है। इस दौरान प्रशासन की ओर से मृतक मजदूरों के परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी है।
मुरम की अवैध खदान धंसने की घटना के बाद अब ब्योहारी पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही ब्योहारी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''6 मजदूर ट्रैक्टर से मुरम लोड करने रसपुर के झापर नदी पुल के पास पहुंचे थे। इस दौरान खुली खदान होने से मुरम की चट्टान का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिसमें 4 से ज्यादा मजदूर दब गए थे। हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई। 2 अन्य मजदूरों को रेस्क्यू कर मुरम की खदान से बाहर निकाला गया।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।