जमीनी विवाद निवारण शिविर Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

जमीनी विवाद के 180 प्रकरण एक दिन में निपटे, आमजन ने कहा ऐसे आयोजन सराहनीय

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत जमीनी विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृहत स्तर पर लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी समस्याओं को जिले के संबंधित अधिकारी से रखा।

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। लगातार जमीनी विवाद के बढ़ते मामलों से परेशान जिला अधिकारी एवं पुलिस कप्तान के सामूहिक प्रयास से आज जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत जमीनी विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृहत स्तर पर लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी समस्याओं को जिले के संबंधित अधिकारी से रखा।

जमीनी विवाद के लगभग 200 प्रकरण का निराकरण :

जमीनी विवाद से परेशान लोगों ने अपनी समस्याएं कोतवाली थाना पहुंचकर संबंधित अधिकारी को सुनाई जिसके बाद रेवेन्यू विभाग के अधिकारी एवं पुलिस के सामूहिक प्रयासों से कुल 180 प्रकरण सुलझाए गए लगभग 75 मामलों का निराकरण बहुत जल्द कर लिया जाएगा, इसके लिए एक बार और शिविर का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि लगातार बढ़ते अपराधों के ग्राफ में जमीनी विवाद के कारण आए दिन नए नए मामले सामने आते रहते हैं जिसमें कहीं ना कहीं जमीनी विवाद की भूमिका अहम होती है।

जमीनी विवाद के लगभग 200 प्रकरण का निराकरण

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का सामूहिक प्रयास :

जमीनी विवाद के प्रकरण के निवारण को लेकर जिला कलेक्टर व जिला पुलिस कप्तान की भूमिका महत्वपूर्ण रहे निवारण शिविर पर लगातार संबंधित अधिकारियों की नजर बनी रहे जिनकी देखरेख में लगभग 200 प्रकरण निपटाने में सफलता मिली एवं अन्य प्रकरण को सुलझाने हेतु शिविर का आयोजन एक बार और किया जाएगा।

जनता ने सराहा पुलिस का प्रयास :

जमीनी विवाद के निराकरण को लेकर जिस तरह से पुलिस विभाग एवं जिला अधिकारी का एक सामूहिक प्रयास देखने को मिला जिससे कि जमीनों के मामले में विवादित प्रकरण को सुलझाने में सफल रहे ऐसे में विवादित प्रकरण से संबंधित व्यक्तियों ने विभाग के इस पहल को सराहा है एवं जनता के हित को देखते हुए ऐसे प्रकरण बार-बार लगाए जाने की मांग की है। इस तरह के प्रयास से एक तरफ जहां विवाद की स्थिति को समाप्त किया जा रहा है वह भविष्य में होने वाली जमीनी विवाद वह अपराधियों के मद्देनजर बेहतर कार्य के रूप में देखा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT