ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए एक नई सौगात आई है, जो कि इस संपूर्ण अंचल ही नही भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी एवं ग्वालियर के लोगों के भाग्य को बदलने वाला साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष सहयोग से ग्वालियर एवं आगरा के मध्य 160 किलोमीटर लंबा एक नया 6 लेन एक्सप्रेस-वे मंजूर हुआ है, जिसकी लागत लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है।
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि पुराने ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर- आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए काफी लंबे समय से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की जरूरत थी, जिसके लिये हम लोग लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर आदि नगर में सड़क का विस्तार रहवासी आबादी के कारण सम्भव नही हो पा रहा था, इसलिए हमने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इस बात पर मंथन किया कि क्यों न एक नया समनानंतर एक्सप्रेस-वे मार्ग तैयार किया जाए ताकि आम जनता के मकान एवं व्यासायिक प्रतिष्ठान भी प्रभवित न हों और नया मार्ग भी बन जाये। इसके लिए एक नए एक्सप्रेसवे की परिकल्पना तैयार की गई, जिसके तहत उक्त तीनों नगरों के समानानंतर नवीन मार्ग तैयार किया जाएगा, जो कि 6 लेन होकर यमुना एक्सप्रेस-वे या आगरा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के समान होगा। यह एक्सप्रेस-वे ग्वालियर के निरावली तिराहे से प्रारंभ होकर आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में जुड़ेगा।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरी टीम ग्वालियर-चम्बल सहित पूरे मध्यप्रदेश को विकास एवं प्रगति के लिए देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है। सिंधिया ने कहा कि अटल प्रोग्रेसवे, ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण, 450 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड, 500 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का विकास, 1 हज़ार विस्तर का नया अस्पताल, 125 करोड़ की लागत से शंकरपुर में नए क्रिकेट स्टेटडियम का निर्माण, 450 करोड़ से अधिक की लागत से चम्बल से ग्वालियर के लिए पानी की योजना आदि विकास कार्य ग्वालियर सहित पूरे अंचल में विकास के लिए क्रांतिकारी कदम सिद्ध होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।