पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से शासन के खजाने में जमा हुए 14 लाख रूपये Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से शासन के खजाने में जमा हुए 14 लाख रूपये

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा थानों में पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी की कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं इस संबंध में कार्यवाही हेतु परिपत्र जारी किया गया।

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जिले के थानों में वाहनों के अत्यधिक संख्या में लावारिस रुप से पड़े थे। जिसके कारण थानों में जगह की कमी एवं अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती थी। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हेतु थानों में पड़े लावारिस वाहनों की नीलामी की कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं इस संबंध में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा परिपत्र जारी किया गया। अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रक्रियानुसार थानों में पड़े समस्त लावारिस वाहनों को 25 पुलिस एक्ट में जप्ती की कार्यवाही की गयी। वाहनों की जप्ती की कार्यवाही के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के द्वारा जप्त वाहनों का मूल्यांकन कराया गया। तद्पश्चात एसडीएम के द्वारा उद्घोषणा जारी कर आपत्ति हेतु निर्धारित दिनांक की अवधि जारी की गयी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ को सम्पूर्ण नीलामी की कार्यवाही का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। तदोपरांत नीलामी की समित गठित कर नीलामी की कार्यवाही करायी गयी।

शासन के खजाने में जमा :

सम्पूर्ण प्रक्रिया के नोडल अधिकारी आशीष भराडे एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में अनुभागवार टीम गठित कर नीलामी की कार्यवाही कराई गई एवं नीलामी प्रक्रिया संबंधी परिपत्र तैयार कराने में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसके अंतर्गत अनुभाग अनूपपुर के थाना कोतवाली में 04 फरवरी को 56 वाहन कीमत 2 लाख 56 हजार 900 रुपये, थाना जैतहरी में 14 वाहन कीमत 1 लाख 12 हजार 800 रुपये, थाना चचाई में 09 वाहन कीमत 98 हजार 850 रुपये, अनुभाग कोतमा के थाना कोतमा में 05 फरवरी को 65 वाहन कीमत 3 लाख 36 हजार 050 रुपये, थाना भालूमाडा में 05 फरवरी को 20 वाहन कीमत 1 लाख 08 हजार 530 रुपये, थाना बिजुरी में 05 फरवरी को 23 वाहन कीमत 1 लाख 86 हजार 370 रुपये, थाना रामनगर में 09 फरवरी को 21 वाहन कीमत 50 हजार 900 रुपये एवं अनुभाग पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम में 20 फरवरी को 25 वाहन कीमत 2 लाख 65 हजार रुपये एवं थाना अमरकंटक में 22 फरवरी को 04 वाहन कीमत 24 हजार रूपये नीलामी की गई। इस प्रकार अनूपपुर जिले के समस्त थानों के कुल 237 वाहनों की नीलामी कर 14 लाख 39 हजार 400 रुपये की राशि शासन के खजाने में जमा कराई गई।

लावारिस वाहनों से होती थी परेशानी :

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण प्रक्रिया के नोडल अधिकारी आशीष भराड़े अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पराजगढ़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं गठित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के इस पहल से थानों में पड़े अत्यधिक लावारिस वाहनों के जमाव में कमी आएगी। उक्त प्रक्रियानुसार नीलामी की कार्यवाही के द्वारा शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT