ढ़ाई करोड़ की जमीन   संवाददाता
मध्य प्रदेश

सिवनी : ढाई करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

केवलारी विकासखंड के अंतर्गत उगली में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से करोड़ों रुपए की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने में प्रशासन को सफलता हाथ ली है।

Author : राज एक्सप्रेस

सिवनी, मध्य प्रदेश। केवलारी विकासखंड के अंतर्गत उगली में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से करोड़ों रुपए की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने में प्रशासन को सफलता हाथ लगी है। 55.13 हे. भूमि जिसका बाजार मूल्य 2 करोड़ 50 लाख रुपए अनुमानित है। जिसे ग्राम नाचनबाही में स्थित शासकीय चरनोई भूमि पर 13 लोगों ने कब्जा कर रखा था और कृषि कार्य कर रहे थे इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाकर उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया।

आरोपित है कि उगली थाना अंतर्गत ग्राम नाचनवाही के मुकेश 35 वर्षीय, छतरलाल राहगडाले 55 वर्ष, मसराम पवार, हरीराम, सावनलाल, महेश पवार, गजानद पवार, अशोक पवार, बालचंद अहीर, अशोक कलार, नंदकिशोर पवार, धन्नालाल पवार, राजेन्द्र अहीर द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर रखा था।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी, एसडीओपी बीएस गठोरिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उगली एसएस भारद्वाज उपनिरीक्षक श्रुति शर्मा, ताराचंद सहित नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी पटवारी दीपंचद बरकडे, यशवंत मर्सकोले का योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT