हाइलाइट्स-
पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो में शिफ्टिंग के दौरान भागे 12 चीतल
मामले में पेंच टाइगर रिजर्व के वाहन प्रभारी को निलंबित कर दिया गया
वाहन के अचानक गेट खुल जाने से भागे चीतल
MP News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से खबर आई है कि, पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतल शिफ्टिंग करने के दौरान 12 चीतल वाहन से कूदकर जंगल में भाग गए। जिसके बाद वन विभाग में खलबली मच गई है। वहीं, इस मामले में पेंच टाइगर रिजर्व के वाहन प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि, हाल ही में 7 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतों के शिकार के लिए एक ट्रक में 26 चीतल भेजे गए थे। जिसमें कुछ नर और कुछ मादा चीतल शामिल थे। इसी दौरान सागर जिले के पास जंगल क्षेत्र में चीतलों को लेकर जा रहे एक वाहन का अचानक गेट खुल गया, जिसके चलते 12 चीतल कूद कर जंगल भाग गए।
इसके बाद जब कूनो नेशनल पार्क में पहुंचने के बाद गिनती की गई, तो पता चला की 12 चीतल गायब है। वनकर्मी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, चीतलों को ले जा रहे ट्रक का दरवाजा खुल जाने पर 12 चीतल जंगल में भाग गए। जिसके बाद शिफ्टिंग के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से उस वाहन प्रभारी वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पेंच टाइगर रिजर्व के वन विभाग के अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि, यहां से कुछ नर और मादा चीतलों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क शिफ्ट किया जा रहा था। कूनो में रह रहे चीतों के भोजन के लिए यहां से चीतल भेजे जा रहे थे। उन्हें रेस्क्यू वाहन के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन ट्रक ड्राइवर का कहना है कि, ट्रक का गेट रास्ते में खुल जाने की वजह से चीतल भाग गए। मामले की जांच की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।