Lucknow District Sessions Court Bomb Blast Kavita Singh Rathore -RE
भारत

लखनऊ के जिला सत्र कोर्ट में बम धमाके से सनसनी

लखनऊ के जिला सत्र कोर्ट में आज करीब 11 बजे के आसपास बम धमाके से सनसनी फैल गई। जिसमें कई वकीलों के घायल होने की खबर सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • लखनऊ के जिला सत्र कोर्ट में बम धमाके से सनसनी

  • एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर हुआ हमला

  • धमाका सुबह लगभग 11 बजे के आसपास हुआ

  • हमले से संयुक्त मंत्री सहित कई वकील भी घायल हुए

राज एक्सप्रेस। आज अर्थात गुरुवार को लखनऊ के जिला सत्र कोर्ट में बम के धमाके से सनसनी फैल गई। यह धमाके सुबह लगभग 11 बजे के आसपास हुए। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

एसोसिएशन के संयुक्त पर हुआ हमला :

खबरों के अनुसार, यह धमाका कुछ बदमाशों ने एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर किया था। जो इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं। इतना ही नहीं इस हमले में संयुक्त मंत्री सहित अन्य वकील भी घायल हुए हैं। बम से हुए हमले से संजीव लोधी के सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार, संयुक्त मंत्री संजीव लोधी का बीतें दिनों 8 से 10 लोगों के एक गुट से विवाद हो गया था, जिसके चलते ही उस गुट ने उनके ऊपर यह हमला किया है। लोगों का दवा हैं कि, उनके ऊपर लगभग 10 बमों का हमला हुआ था, जिसमें से तीन बम फट गए।

कहां फटे बम :

कुछ अनजान लोगों द्वारा यह बम धमाका लखनऊ के जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर किया गया था, यह हमला CJM कोर्ट में हुआ था। इस हमले के हमलावर बदमाश 10 बम फेंक कर मौके से भाग गए। सोचने वाली बात तो यह है कि, कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी इन बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम देने जैसा काम किया है। थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर DCP वेस्ट, ADCP वेस्ट और SHO पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में लगी हुई है। जिससे इन बदमाशों की पहचान की जा सके। एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी ने अशंका जताते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले दोषी का नाम जीतू यादव बताया है।

लगातार 3 बम फटे :

संजीव लोधी से जूनियर मंत्री श्याम सुंदर लोधी ने बताया कि, वे करीब 11 बजे ही कोर्ट पहुंचे थे और पहुंच कर संजीव लोधी के चैम्बर के दरवाजे पर ही खड़े थे, तब ही एजाज अहमद, आजम खान और तीन-चार अज्ञात लोग गेट नंबर तीन और चार नंबर गेट से अंदर आ गए और 8 से 10 बम फेंक कर भाग गए उनके भागते ही एक के बाद एक लगातार 3 बम फटे। उन्होंने बताया कि, एक बम संजीव लोधी के सर के पास फटा जिससे वो घायल हो गए दूसरा बम प्रमोद लोधी के पैर के पास फटा, जिससे उन्हें भी चोट आई है। इसके अलावा तीसरे बम से अन्य चार लोग घायल हो गए, चार लोग घायल लोगों में से दो अधिवक्ता हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT