जयपुर,राजस्थान। जयपुर के एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जयपुर ज्वेलरी शो(JJS) में दिखा 2 किलो सोने से बना राम दरबार। जौहरी अविनाश गुप्ता ने 2 किलो से पूरा राम दरबार बनाया है।यह राम दरबार एक सिंदूर दानी पर बना है और इस पर हीरे की पोलकी का काम किया गया हैं। इस सिंदूर दानी के चारो तरफ विष्णु भगवान के 10 अवतार भी बनाए गए हैं। इस सिंदूर दानी के खुलते ही भगवान गणेश दिखते है और वहीं अंदर माता लक्ष्मी के भी दिखाई पड़ती है।
जयपुर के कन्वेंशन सेंटर में हो रहे इस प्रदर्शनी में जड़ाऊ ज्वेलरी , एमराल्ड, कुंदन,मीना और पोल्की की ज्यादा बातें हुई। इस बार शो में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां भी लोगों को काफी पसंद में आ रही है। इसमें सोने और चांदी से बनी भगवान सालासर और खाटू श्याम की मूर्तियां, तिरुपति बालाजी का दरबार कुछ अलग दिखाई पड़ रहा है। तिरुपति बालाजी का भी दरबार सोने से तैयार किया गया हैं। यह ज्वेलरी शो जयपुर में 23 से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस देश के अलग अलग जगहों से से जौहरी के 901 बूथ्स बनाए गए है। देश के 50 से भी अधिक बड़े जौहरी इस शो में शामिल हुए है। इस शो में प्रतिदिन लगभग 35000 देशी और विदेशी दर्शक शामिल हो रहें हैं।
इस शो में ऐसी-ऐसी ज्वेलरी हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं।क्या ऐसा भी कुछ हो सकता है कि आप एक हार खरीदें और उससे 7 तरह की ज्वेलरी बन जाए।1 करोड़ 10 लाख का नायाब सेट पन्ना से बना है। वहीं, 100 साल पुराने डिजाइन में बनी रॉयल लुक वाली पायल जिसकी कीमत 65 लाख रुपए है। एक 200 साल पुराना बाज के डिजाइन का पेंडेंट है, जिसकी कीमत बनाने वाले को भी नहीं पता। यहां देश की पहली बायो ज्वेलरी भी शोकेस की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।