Lok Sabha Election 2024 Third Phase: मोदी-शाह सहित इन राजनेताओं ने किया मतदान Raj Express
भारत

Lok Sabha Election 2024 Third Phase: मोदी-शाह सहित इन राजनेताओं ने किया मतदान

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • बारामती में नंद और भाभी के बीच टक्कर।

  • शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया की किस्मत दांव पर।

Lok Sabha Election 2024 Third Phase: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज देश की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। सुबह सवेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राजनेताओं ने मतदान किया। सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान हुए।

मोदी-शाह ने किया मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह सुबह ही अहमदाबाद के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच गए थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने मौजूद लोगों का अभिवादन किया। गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे थे। शाह के साथ उनके बेटे जय शाह, पत्नि और बहु ने वोट किया। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा- "मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो...गुजरात में ढाई घंटे में ही करीब 20% वोट डाले गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी।" गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल और केंद्रीय मनसुख मांडवीया ने भी सुबह मतदान किया।

मोदी-शाह ने किया मतदान

मध्यप्रदेश में शिवराज-सिंधिया ने किया मतदान

मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित सीहोर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में मतदान किया। दोनों नेताओं के संसदीय क्षेत्र विदिशा और गुना में भी आज वोटिंग है। इस दौरान उन्होंने कहा- "मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए। आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है।"

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित किया मतदान

अजित-शरद ने डाला वोट

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर हो रहे मतदान में सबसे हॉट सीट बारामती है। यहां से महायुति उम्मीदवार सुनेत्रा पवार, पति अजित पवार के साथ वोट डालने पहुंची। इसके अलावा सुप्रिया सुले ने भी परिवार सहित वोट डाला। शरद पवार भी वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान सुप्रिया सुले ने कहा- "देश में एक सशक्त लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखकर पारदर्शी तरीके से, सच को सामने रखकर चुनाव होने चाहिए। तीसरे चरण का मतदान जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने चाहिए यह हमारी मांग है।"

अजित-पवार और सुनेत्रा पवार ने किया मतदान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT