Teacher's Day 2023: शिक्षक दिवस एक महत्वपूर्ण और समर्पित दिन है, जो विभिन्न देशों में हर साल मनाया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को आता है, जो भारतीय शिक्षक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।इस दिन का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है। इस मौके पर देश के तमाम नेताओं का शुभकामना संदेश आया है। साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- व्यक्ति, समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है। वे अपने ज्ञान के प्रकाश से समाज को आलोकित कर महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं। आज समस्त शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ।
भारत के रत्न को नमन ! प्रबुद्ध शिक्षाविद व दार्शनिक भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती शिक्षक दिवस पर सादर नमन। जन चेतना जागरण व राष्ट्र निर्माण में आपकी भूमिका प्रत्येक नागरिक हेतु अनुकरणीय है।
प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा। शिक्षको बोधकश्चैव षडेते गुरवः स्मृताः॥ प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रदेश वासियों एवं सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की अनंत शुभकामनाएं!उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आज के दिन मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर देश व प्रदेश के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए! हम सभी शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करते हुए बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को नमन करें।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर महान शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर सादर नमन एवं सभी देवतुल्य गुरूजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ। शिक्षक ही हमारे भविष्य को आकार देते हैं, उनके समर्पण और कर्तव्य निष्ठा को कोटि-कोटि नमन।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सभी देशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान देने के साथ-साथ देश के उज्जवल भविष्य के लिए हर समय हर संभव प्रयास करने वाले सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम।तेजस्वी यादव
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।