Teachers Day 2021 : एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है, जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है और शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा बताया गया है, क्यांकि शिक्षक ही उसके चरित्र को आकार देकर उज्जव भविष्य की नींव तैयार करता है और हर साल आज की तारीख यानी 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान के रूप में टीचर्स डे मनाया जाता है।
आज ही के दिन हुआ था डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म
भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म आज ही के दिन यानी 5 सितंबर,1888 को हुआ था और वह पेशे से शिक्षक थे, टीर्चर्स डे देश पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने टीचर्स डे की शुभकामना दी, साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया।
राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी विशिष्ट विद्वता और हमारे देश के लिए उनके योगदान को याद करता हूं।
शिक्षक दिवस पर, पूरे शिक्षण बिरादरी को बधाई, जिसने हमेशा युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रशंसनीय है कि कैसे शिक्षकों ने COVID-19 के समय में छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रखने के लिए नवाचार किया और सुनिश्चित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित शाह ने किया ट्वीट-
महान दार्शनिक व उत्कृष्ट शिक्षक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूँ। शिक्षक दिवस पर शिक्षा के प्रकाश से छात्रों का जीवन संवार कर राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हमारे परिश्रमी शिक्षकों को सलाम करता हूँ।गृह मंत्री अमित शाह
राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट-
शिक्षक दिवस की पूरे शिक्षक परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ। समाज के निर्माण में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका रही है। सभी का अभिनंदन है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
UP के CM योगी ने किया ट्वीट-
शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं। राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत् - शत् नमन।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक हैं। शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। शिक्षा एवं संस्कार देने के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
शिक्षक दिवस पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का संदेश :
तो वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा- सुश्री गीता मेंदीरत्ता, श्रीमती उमा सहाय, सुश्री डी डेविड, श्रीमती मे लाल, श्रीमती नीलम सिब्बल, सुश्री रूबी सोलोमन, श्री सतीश कामरा, श्री एस सी जैन, सीनियर मेल्बा, सीनियर राफेल को, सीनियर स्टेला और अनगिनत अन्य अद्भुत शिक्षक, जिन्होंने मेरे जीवन को अपने ज्ञान और दया से आशीर्वाद दिया, आप जहां भी हों, मैं आपको शिक्षक दिवस पर अपना सारा प्यार भेजती हूं।
ये बच्ची मुश्किल परिस्थिति, ठप प्रशासन व अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी। संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी
CM बघेल ने किया ट्वीट-
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरूजनों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अध्यापक के रूप में उच्च नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने के साथ ही अपने छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित किया।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के गुरुजनों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करता हूं। महामारी के दौरान भी शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों की शिक्षा जारी रखने के लिए, नई तकनीक के माध्यम से नई परिस्थिति के अनुसार शिक्षण को ढाला, कृतज्ञ समाज उनका अभिनंदन करता है।उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
CM धामी ने किया ट्वीट-
शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। उत्कृष्ट शिक्षक, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। उनके द्वारा दिखाई गई शिक्षा की राह सभी के लिए प्रेरणादायी है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।