Ganesh Chaturthi 2021: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की आज 10 सितंबर को चतुर्थी तिथि है, इसी दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश का जन्म हुआ था, अब देश में बड़ी धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जा रहा है, आज गणपति बप्पा के भक्त विधि-विधान से उनकी मूर्ति अपने घरों में स्थापित करेंगे। इस पावन अवसर पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम मत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं :
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश में लिखा- गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि, कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया।
समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्न विनाशक एवं कार्य-सिद्धि देवता भगवान श्री गणेश आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं नयी ऊर्जा का संचार करे। गणपती बाप्पा मोरया !भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।गृह मंत्री अमित शाह
राज्यों के CM ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई :
गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं। सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे। समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। जय श्री गणेश!उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भगवान विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। भगवान विनायक आप सभी को सुख, समृद्धि व सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें !उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान गणपति सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गणेश जी की आराधना से आगे आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। इस पावन पर्व पर देश एवं प्रदेश में शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना है। प्रदेशवासियों से अपील है कि, वे कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परिवार के साथ हर्षोल्लासपूर्वक त्योहार मनाएं।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं सभी प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
गणेश चतुर्थी पर राहुल गांधी का ट्वीट :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर ट्वीट कर लिखा- हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो!
समस्त प्रदेश व देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।सपा प्रमुख अखिलेश यादव
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।