Sardar Patel Death Anniversary: आज की तारीख 15 दिसंबर को देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले व भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक मानें जाने वाले देश के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और 'लौह पुरुष' के नाम से मशहूर 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की पुण्यतिथि है। आज उनकी 71वीं पुण्यतिथि है, इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें याद कर सादर नमन एवं श्रद्धांजलि दी है।
उपराष्ट्रपति ने राष्ट्र के नायक सरदार पटेल को किया नमन :
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा- भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर हमारे राष्ट्र के नायक को सादर नमन करता हूं जिन्होंने 560 से अधिक देशी रियासतों को भारत में एकीकृत करके, हमें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का आदर्श दिया।यह आदर्श हर पीढ़ी को राष्ट्र की एकता,अखंडता और प्रगति के लिए प्रेरणा देता है।
पुण्यतिथि पर सरदार पटेल को PM ने किया नमन :
सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- पुण्यतिथि पर सरदार पटेल को उनकी महान सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए नमन। भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।
अमित शाह ने किया ट्वीट :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- हर भारतीय के हृदय में बसने वाले देश की एकता व अखंडता के अद्भुत शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित रहा। उनके विचार सदैव देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ऐसे महान युगपुरुष व राष्ट्रीय गौरव के चरणों में कोटिशः वंदन।
भारत रत्न, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अपने पुरुषार्थ से सैंकड़ों रियासतों को एकता के धागे में पिरोकर एक माला का रूप दिया। भारत के निर्माण में उनके योगदान का हर भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा। लौह पुरुष सरदार साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों के प्रबल अनुयायी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने स्वतंत्रता के पश्चात भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व पहले उप प्रधान मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमनकांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, लौह पुरुष, भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आगे रहकर स्वतंत्रता के लिए किये संघर्ष के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों को कुशल नेतृत्व प्रदान किया।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान कार्य को करने के लिए आवश्यक हैं।-वल्लभभाई पटेल भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त, समृद्ध और तेजस्वी राष्ट्र की नीव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
माँ भारती के अनन्य उपासक, भारतीय गणराज्य के शिल्पकार, 'भारत रत्न' लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखण्ड भारत' के निर्माण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सभी भारतवासियों के लिए एक महान प्रेरणा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
देश की 562 रियासतों का स्वतंत्र भारत में विलय कर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के स्वप्न को साकार करने का अविस्मरणीय कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा किया गया। आप आज भी एक प्रेरणा स्तंभ के रूप में हमारी स्मृतियों में अमर हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
भारत को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री “लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत के एकीकरण में अतुलनीय योगदान देने वाले सरदार पटेल जी के आदर्श मूल्य व उच्च विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।सचिन पायलट
महान देशभक्त "भारत रत्न" लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। भारत की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए सरदार पटेल का योगदान, हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र उनका वंदन करता है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
राष्ट्रीय एकता के शिल्पी एवं नवभारत के निर्माता ‘लौह पुरुष’ भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन।नितिन गडकरी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।