दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर युवा साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' घोषित किया था। ऐसे में आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस है, इस अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की महान बलिदान को याद करते हुए देश के तमाम नेताओं ने उन्हें कोटि कोटि नमन किया है।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह जी और फ़तेह सिंह जी की शहादत को समर्पित 'वीर बाल दिवस' पर उन्हें नमन करता हूँ। आपकी राष्ट्रभक्ति और धर्मनिष्ठा सदैव हर भारतवासी को राष्ट्र व संस्कृति के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा देती रहेगी।
गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया था। उनकी शौर्यगाथा हमारी धरोहर है जिसका स्मरण कर मोदी सरकार 'वीर बाल दिवस' मना रही है। साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता व बलिदान को सादर नमन।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
'वीर बाल दिवस' पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन! साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सूरा सो पहचानिए जो लरै दीन के हेत । अदम्य शौर्य एवं वीरता की प्रतिमूर्ति बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन। राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु समर्पित आपका जीवन सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह जी व बाबा फ़तह सिंह जी तथा पूजनीय माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन। मुगल शासकों के अत्याचारों का अडिग रहकर सामना करते हुए अल्पायु में उनका बलिदान शौर्य और वीरता का अद्वितीय उदाहरण है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादे फतेह सिंह जी के शहादत दिवस ‘वीर बाल दिवस’ पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा
मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और फ़तेह सिंह जी व माता गुजरी जी के अमर एवं सर्वोच्च बलिदान को कोटिश: नमन। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरा देश वीर बाल दिवस पर आज उनके बलिदान को याद कर रहा है।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।