हाइलाइट्स :
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 148वीं जयंती
सरदार पटेल का देश की आजादी से लेकर देश के एकीकरण में बड़ा योगदान है
सरदार पटेल की जयंती पर बोले PM- हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे
दिल्ली, भारत। लौह पुरुष के नाम से मशहूर और देश के पहले गृहमंत्री रहे महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 148वीं जयंती है। इस मौके पर उन्हें देश के तमाम नेताओं ने याद कर नमन किया है। 31 अक्टूबर, 1875 को जन्मे सरदार पटेल का देश की आजादी से लेकर देश के एकीकरण में बड़ा योगदान है। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, ‘‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे।’’
भारत की एकता और समृद्धता सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन का एकमात्र ध्येय था। उन्होंने अपनी चट्टान जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक विद्वता व कठोर परिश्रम से 550 से अधिक रियासतों में बँटे भारत को एक संगठित राष्ट्र बनाने का काम किया। सरदार साहब का राष्ट्र को समर्पित जीवन व देश के पहले गृह मंत्री के रूप में देश-निर्माण के कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। लौह पुरुष सरदार पटेल जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटिशः नमन व सभी देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जोड़कर 562 रियासत बनाया आधुनिक भारत देश की रियासतों को एकसूत्र में पिरोते हुए नव भारत का सृजन करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। किसान हित, स्वतंत्रता संग्राम व देश निर्माण में आपका योगदान सभी के लिए प्रेरणा है।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की ढेरों शुभकामनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अखंड भारत के मुख्य सूत्रधार, राष्ट्र के प्रथम गृहमंत्री 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। देश के एकीकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय है, अभूतपूर्व है।सचिन पायलट
गुजरात की पावन भूमि पर जन्मे भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्वक नमन ! विभिन्न रियासतों में बँटे हुए देश को "अखंड भारत" के रूप में संगठित करने में उनकी क्रांतिकारी भूमिका थी। आजीवन देशहित को सर्वोपरि मानकर राष्ट्रनिर्माण हेतु किया गया उनका अतुलनीय योगदान हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
अखंड भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर कोटिशः नमन एवं इस अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की आप समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु दिया गया आपका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
“हमारा कर्त्तव्य ये है कि हमें निश्चय कर लेना चाहिए कि हमें हिंदुस्तान में भाई-भाई की तरह रहना है…कोई भी कौम हो …हिन्दू हो, मुसलमान हो, सिख हो,पारसी हो, ईसाई हो, सबको यही समझना चाहिए कि ये हमारा मुल्क़ है।” संपूर्ण देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व हमारे प्रेरणास्रोत, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।