गोवा, भारत। सादगी और सादगी की प्रतिमूर्ति, लोकप्रिय जननायक, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की आज 13 दिसंबर को जयंती है, इस मौके पर उन्हें तमाम नेता याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है। इसी कड़ी में आज मीरामार में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिवंगत मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इस दौरान दिवंगत मनोहर पर्रिकर की जयंती पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि, ''मनोहर पर्रिकर को हमेशा याद रखने के लिए, हमने मनोहर विज्ञान महोत्सव, मनोहर लॉ इंस्टीट्यूट जैसी विभिन्न परियोजनाओं और पहलों की शुरुआत की है। यह स्मृति स्थल हमेशा हमें मनोहर जी की याद दिलाता रहेगा।''
इन नेताओं ने ट्वीट जारी कर मनोहर पर्रिकर को किया याद :
लोकप्रिय राजनेता, सरलता एवं शुचिता की प्रतिमूर्ति, पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म भूषण' स्व. मनोहर पर्रिकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। जनसेवा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु दिया गया आपका योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
भारतीय राजनीति में सादगी, शुचिता व जनपक्षधरता के आदर्श प्रतिमान, पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से पूरित आपका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लोकप्रिय राजनेता, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मभूषण स्व० मनोहर पर्रिकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। जीवन के अंतिम सांस तक राष्ट्र के प्रति आपका समर्पण भाव हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का असीम स्रोत है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा
पूर्व रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण। सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति पर्रिकर जी का जीवन अंतिम समय तक राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा जो हर भारतीय के लिए अनुकरणीय है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत के पूर्व रक्षा मंत्री, पद्म भूषण श्री मनोहर पर्रिकर जी की जयंती पर सादर नमन...नरेंद्र सिंह तोमर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।