Rabindranath Tagore Death Anniversary: किसी देश का राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान होता है एवं देशवासियों के लिए यह सबसे सम्मान का प्रतीक भी माना जाता है। इसी तरह भारत का राष्ट्र गान जन-मन-गण है, जिसके गायक गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर है और आज 7 अगस्त को भारतीय राष्ट्रगान के रचियता विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 80वीं पुण्यतिथि है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर को सादर प्रणाम :
भारतीय राष्ट्रगान के रचियता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 80वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तमाम नेताओं ने उन्हें याद करते ट्वीट के जरिए पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा- देश के राष्ट्रगान के रचयिता, महान कवि, गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर, उनके उदार विश्व दर्शन को सादर प्रणाम करता हूं। गुरुदेव बहुमुखी प्रतिभा कर धनी थे।
वैचारिक, शिक्षाविद, समाज सुधारक, साहित्यकार, रचनाकार और कलाकार के रूप में उन्होंने देश की संस्कृति और साहित्य को समृद्ध किया, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है। 1913 में वे साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले पहले गैर यूरोपीय साहित्यकार थे।उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि :
भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, महान दार्शनिक व साहित्यकार, विश्व विख्यात कवि व नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी कृतियाँ, आदर्श मूल्य एवं उच्च विचार सभी देशवासियों के लिए असीम प्रेरणा की स्रोत हैं।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
CM ने ट्वीट कर रवींद्रनाथ टैगोर को किया नमन :
राष्ट्रगान के रचयिता एवं महान सहित्यकार गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर जी के स्मृति दिवस पर उन्हें सादर नमन।अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री
भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, साहित्य जगत के अमिट हस्ताक्षर एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। सांस्कृतिक व मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु समर्पित आपका जीवन व आपकी अद्भुत रचनाएं हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हमारे राष्ट्रगान जन-गण-मन की सच्ची आत्मा, भारतीय पोलीमैथ, नोबेल पुरस्कार विजेता और समाज सुधारक गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।नितिन गडकरी
एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता, दार्शनिक, कवि, देशभक्त, चित्रकार और मानवतावादी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
नोबेल पुरस्कार विजेता, पोलीमैथ और हमारे राष्ट्रगान के रचयिता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह अपनी स्थायी साहित्यिक कृतियों के माध्यम से पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।