हाइलाइट्स :
आज है ईद का त्योहार
प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने ईद पर बधाई दी
इस्लामी धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है ईद
Eid 2023 : आज 28 सितंबर को इस्लामी धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार 'ईद' है। ईद के खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने ईद पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं। हमारे समाज में भाईचारे और दयालुता की भावना को आगे बढ़ाया जाए।' सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।' ईद मुबारक!
मिलाद-उन-नबी पर बधाई, चिंतन का दिन, उन मूल्यों की याद दिलाता है जो हमें एक साथ लाते हैं - दया, एकता और शांति। ईद मिलाद उन नबी मुबारक!असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
सभी को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक। यह शुभ अवसर शांति, दया, समृद्धि लाए और सभी के बीच भाईचारे के बंधन को मजबूत करे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
अमन, भाईचारे और खुशी का त्योहार ईद-मिलाद-उन-नबी की तहे दिल से मुबारकबाद। यह पाक मौका आपकी जिंदगी में बरकत लेकर आए।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था। सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
आप सभी को ईद-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत मुबारक़बाद। हज़रत मोहम्मद साहब के महान विचार पूरी इंसानियत को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद। इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश के अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ करता हूँ।सचिन पायलट
सभी को ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक! यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां, भाईचारा और अच्छी सेहत लेकर आए।कांग्रेस नेता राहुल गांधी
आप सभी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत मुबारकबाद। मैं प्रार्थना करती हूं कि यह पावन दिन आप सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द लाए।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
तमाम अहल-ए-ईमान को 'ईद मिलाद-उन-नबी' की दिली मुबारकबाद। हम यही दुआ करते हैं कि पैगम्बर साहब का अमन, मुहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम हम सभी की ज़िंदगी की रहनुमाई करे।तेजस्वी यादव
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।