Hindi Patrakarita Divas 2022 : राष्ट्र के निर्माण में हिंदी पत्रकारिता का अभूतपूर्व योगदान रहा है और आज की तारीख 30 मई को पत्रकार बंधुओं के लिए बेहद खास है। दरअसल, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और अपनी कलम से जनता को जागरूक कर राष्ट्र की प्रगति में अहम योगदान देने वाले मीडिया के समस्त भाइयों और बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है। इस दौरान देशवासी व तमाम नेतागणों ने 'हिंदी पत्रकारिता दिवस' की बधाई दी हैै।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आया ट्वीट :
आप समस्त पत्रकार बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र के चौथेे स्तम्भ के रूप में हिंदी पत्रकारिता देश की विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता समेत लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आप सभी ने अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए लोकतंत्र को सशक्त एवं संवर्धित किया है तथा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों का प्रसार कर जनकल्याण भी किया है। पत्रकारिता जगत का आभार!हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाएं। हिंदी पत्रकारिता का देश में स्वर्णिम इतिहास रहा है। स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारिता ने स्वतंत्रता की अलख जगाने में अहम भूमिका निभायी। निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की आवश्यकता है, जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी, उतना ही प्रजातंत्र भी सुदृढ़ होगा।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
भारतीय लोकतंत्र को सशक्त करने में हिंदी पत्रकारिता का अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है। आज 'हिंदी पत्रकारिता दिवस' के अवसर पर समस्त पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं! राष्ट्र व समाज के उन्नयन का ध्येय सदैव अटल रहे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
"हिन्दी पत्रकारिता दिवस" के अवसर पर समस्त पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र के निर्माण एवं समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में हिन्दी पत्रकारिता का अभूतपूर्व योगदान रहा है।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिन्दी पत्रकारिता दिवस की सभी को शुभकामनाएँ। "हिंदुस्थानियों के हित के हेत" ध्येय वाक्य के साथ 1826 में आज के दिन पहला हिंदी अखबार "उदन्त मार्तण्ड" प्रकाशित हुआ। अपनी सुदीर्घ यात्रा में हिंदी पत्रकारिता ने अनेक सोपान तय करते हुए उस पवित्र ध्येय के प्रति सत्यनिष्ठा सुनिश्चित की।लाेकसभा स्पीकर ओम बिरला
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।