नई दिल्ली। भारत में निर्मित हल्का लड़ाकू विमान तेजस पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में भाग लेगा।
वायुसेना ने इस सम्बन्ध में बयान जारी कर कहा कि 110 वायु योद्धाओं वाली एक भारतीय वायु सेना की टुकड़ी एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग VIll अभ्यास में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अल दहफरा एयरबेस पहुंची, जिसमें पांच एलसीए तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर III विमान हिस्सा लेंगे। यह अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च तक होना है।
आईएएफ के अनुसार यह पहला अवसर है जब एलसीए तेजस भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ान अभ्यास में भाग लेगा। एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग एक बहुपक्षीय हवाई अभ्यास है, जिसमें UAE, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य और अमेरिका की वायु सेनाओं की भागीदारी देखी जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य विविध लड़ाकू कार्यक्रमों में भाग लेना और विभिन्न वायु सेना के सर्वोत्तम अभ्यासों से सीखना है।
भारत अर्जेंटीना और मिस्र सहित LCA तेजस के निर्यात के लिए कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष सीबी अनंतकृष्णन के अनुसार मिस्र और अर्जेंटीना के अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है। भारत भी मलेशिया को प्लेटफॉर्म बेचने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन देश ने 18 एफए-50 हल्के लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए कोरियाई एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। LCA Mk 2, जिसे पिछले साल कैबिनेट की मंजूरी मिली थी, ने लगभग 16 देशों से रुचि दिखाई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।