लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत Social Media
भारत

लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत

लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को आज लखनऊ हाइकोर्ट से जमानत मिल गई है, अब कल रिहाई हो सकती है।

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला काफी गरमाया था और इस हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं, उन्‍हें आज लखनऊ हाइकोर्ट से जमानत मिल गई है।

कल जेल से मिल सकती रिहाई :

दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा केस के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को 3 अक्‍टूबर, 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले के आरोप में अरेस्‍ट किया गया था। इस घटना में चार किसानों सहित कुल 8 लोगों की मौत हुई थी। तो वहीं, यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग वाले दिन हाई कोर्ट के इस फैसले ने राजनीति गहमा-गहमी बढ़ा दी है। आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी है। बताया जा रहा है कि, बेल बांड भरने के बाद आशीष को कल जेल से रिहाई मिल सकती है।

आशीष मिश्रा और उनके परिवार का कहना था कि, ''घटना के वक्‍त वह वहां थे ही नहीं। हालांकि, बाद में एसआईटी जांच में आशीष मिश्रा को मुख्‍य आरोपी बताया गया। 5 हजार पन्‍नों की अपनी चार्जशीट में एसआईटी ने बताया था कि, ''आशीष मिश्रा को घटनास्‍थल पर मौजूद था और एसआईटी ने आशीष को इस केस का मुख्‍य आरोपी बताया था।''

राकेश टिकैत और विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा :

तो वहीं, लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिले जाने की खबर सामने आने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत और विपक्षी दलों के नेता हमलावर हो गए हैं। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी और ओमप्रकाश राजभर ने इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा। जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि, ''क्या व्यवस्था है? चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में जमानत।'' आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत सवाल उठाते हुए कहा कि, ''वह इस बात को यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचारित करेंगे। उन्होंने गंभीर मामले में जल्दी जमानत मिलने की बात कहकर कहा कि कोई आम आदमी होता तो क्या इतनी जल्दी बेल मिलती?''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT