Kupwara police arrested two terrorists of Jaish-e-Mohammed  Social Media
भारत

J&K: कुपवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

जम्मू-कश्मीर। भारत के जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर हालत नाजुक बने रहते हैं यहां आए दिन आतंकियों द्वारा की गई कार्यवाही की घटना सामने आ रही हैं। वहीं, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस की बड़ी कार्यवाही :

दरअसल, भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की खबरें आती रही हैं। हाल ही में भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में ही एक आतंकी ठिकाने का खुलासा किया था जहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिले थे। वहीं, अब जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, नकद पैसे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस ने बताई दोनों की पहचान :

पुलिस ने स्वयं इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इन आतंकवादियों की पहचान हो गई है। इनमें से एक 23 वर्षीय वसीम इरशाद गबरू और दूसरा 21 वर्षीय मेहराजुद्दीन वानी नाम से हुई है। यह दोनों सोपोर निवासी है। यह दोनों जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकी हैं। पुलिस ने आगे बताया कि, इन दोनों को एक विशेष इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास के साथ ही AK-47 बंदूक, एक एके मैग, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड और सात लाख रुपये की नकदी बरामद भी बरामद हुई है।

पुलिस को मिली थी जानकारी :

पुलिस ने बताया कि, पुलिस को जानकारी मिली थी कि, जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े सोपोर निवासी दो आतंकवादी कुपवाड़ा आने वाले हैं। कुपवाड़ा पहुंच कर यह दोनों कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले हैं। इसके अलावा यह दोनों अपने संगठन के लिए कुछ अन्य नए युवाओं की भर्ती भी करने वाले है। इस जानकारी के मिलते ही कुपवाड़ा पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और जानकारी के आधार पर ही कुपवाड़ा पुलिस और 47 RR की टीम द्वारा सोपोर से कुपवाड़ा जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी और आने जाने वाली सभी लोगों की जांच शुरू की। इसी जांच के दौरान एक कार से जा रहे दोनों आतंकी पकड़े गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT