क्या है पात्रा चॉल घोटाला, जिसके चलते गिरफ्तार हुए संजय राउत? Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

जानिए क्या है पात्रा चॉल घोटाला, जिसके चलते गिरफ्तार हुए संजय राउत?

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय राउत कौन हैं? और किस मामले के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ईडी ने संजय राउत के घर से 11.5 लाख कैश भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि संजय राउत इन पैसों का हिसाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पैसों को जब्त कर लिया गया है। तो चलिए हम जानते हैं कि संजय राउत कौन है? और किस मामले के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है?

कौन है संजय राउत?

राजनीति में आने से पहले संजय राउत एक जाने-माने पत्रकार थे, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लोगों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। संजय राउत शिवसेना के बड़े और उद्धव ठाकरे के करीबी नेताओं में से एक हैं। इसके अलावा वह राज्यसभा के सांसद भी हैं। साथ ही वह शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक भी हैं।

क्या है मामला?

दरअसल यह मामला शुरू होता है साल 2007 से। मुंबई के गोरेगांव में 47 एकड़ में स्थित पात्रा चॉल में 672 किरायेदारों के घरों पुनर्विकसित करने का काम म्हाडा (MHADA) ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को सौंपा। लेकिन गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने फ्लैट बनाने की बजाए 47 एकड़ जमीन को आठ अलग-अलग बिल्डरों को बेचकर 1034 करोड़ रुपए कमाए। आगे चलकर इस रकम को गैरकानूनी तरीके से अपने सहयोगियों को ट्रांसफर कर दिया।

संजय राउत क्यों फंसे?

ईडी के अनुसार आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की सिस्टर कंपनी है। HDIL ने 100 करोड़ रुपए प्रवीण राउत को ट्रांसफर किए थे। साल 2010 में प्रवीण राउत की पत्नी ने 83 लाख रूपए संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में जमा किए। इन पैसों से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा। इसी मामले को लेकर संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है। इस मामले को लेकर ईडी ने प्रवीण राउत और उसके करीबी सुजीत पाटकर के ठिकानों पर छापेमारी भी की है। संजय राउत और प्रवीण राउत कथित तौर पर दोस्त हैं। वहीं कथित तौर पर संजय राउत की बेटी सुजीत पाटकर की एक वाइन ट्रेडिंग कंपनी में पार्टनर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT