जानिए भारत के ट्रैफिक रूल्स Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

जानिए भारत के ट्रैफिक रूल्स और उनका उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में

देश में रोजाना सड़कों पर ट्राफिक रूल्स का पालन ना करने के चलते कई एक्सीडेंट्स होते हैं। लेकिन यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो एक्सीडेंट होने के चांस कम हो जाते हैं।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। आबादी के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही अब सड़कों पर वाहनों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। वहीँ देश में रोजाना होने वाले एक्सीडेंट्स (Accidents) में भी इजाफा हुआ है। आज की बात करें तो देश में रोजाना करीब 1 लाख से भी ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। इन एक्सीडेंट्स का एक प्रमुख कारण है ट्रैफिक के नियमों (Traffic Rules) का पालन ना करना। चलिए हम आज आपको ट्रैफिक के नियमों और उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बताते हैं।

तेज रफ्तार में गाड़ी ना चलाएं :

तेज रफ़्तार (Over Speeding) में कार या बाइक चलाने पर एक्सीडेंट होने का सबसे अधिक डर रहता है। यदि आप सड़क की स्पीड गाइडलाइन्स के अनुसार गाड़ी नहीं चलाते है स्पीड लिमिट को पार कर लेते हैं तो आपकी स्पीड के हिसाब से जुर्माना लगता है। जो औसत रूप से 1000 रुपए से 2000 रुपए तक हो सकता है।

सीट बेल्ट और हेलमेट लगाएं :

यदि आप कार चलाते हैं तो ड्राइविंग करते वक्त हमेशा सीट बेल्ट (Seat Belt) का इस्तेमाल करें। यदि आप इस नियम को उल्लंघन करते हैं तो आप पर 1000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं बाइक चलाते समय यदि आप हेलमेट (Helmet) नहीं लगाते तो आप पर 1000 रुपए तक का जुर्माना और आपके ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जा सकता है।

कार/बाइक चलते वक्त फ़ोन का इस्तेमाल ना करें :

कभी भी ड्राइविंग करते वक्त फोन पर बात नहीं करना चाहिए। ऐसा करते पाए जाने पर मोटर वाहन नियमों के तहत 5000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है और साथ ही 1 साल की सजा भी हो सकती है। आप केवल नेविगेशन के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नशे में गाड़ी ना चलाएं :

यदि आप नशे में गाड़ी (Drink and Drive) चलाते हुए पुलिस के द्वारा पकड़े जाते हैं तो आप पर अल्कोहल की सीमा के अनुसार 2000 रुपए से 10000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही उक्त व्यक्ति को 7 साल की सजा का भी प्रावधान है।

रेड लाइट क्रॉस न करें :

किसी भी सिंगल पर रेड लाइट को क्रॉस करने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना और 1 साल की जेल हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT