भारत। केरल में क्राइम ब्रांच और केरल पुलिस फेक न्यूज़ बनाने वालो के खिलाफ मोर्चा खोला है। आज यानि रविवार को दोपहर के समय केरल पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मलयालम समाचार न्यूज़ चैनल एशियानेट न्यूज़ पर कार्यवाही कर दी गई है। बता दें चैनल द्वारा प्रकाशित एक कथित फेक न्यूज के मामले से संबंधित जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
कोझिकोड स्थित कार्यालय में हुई जांच :
केरल के कोझिकोड स्थित मलयालम समाचार न्यूज़ चैनल एशियानेट न्यूज़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसकी जांच के लिए रविवार को क्राइम ब्रांच के साथ केरल पुलिस कार्यालय में आ धमकी। बता दें इससे दो दिन पहले यानी बीते शुक्रवार की शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से जबरन घुस गए थे तथा वहां कर्मचारियों को धमकाया भी था। चैनल की शिकायत पर सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं पर डराने तथा धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
इन नेताओ ने दिए बयान :
एशियानेट फेक न्यूज़ मामले में पुलिस की तलाशी को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, तो @pinarayivijayan गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहा है और मीडिया से पूछताछ करता है कि वह सोचता है कि वह अपने SFI गुंडों और अपनी पुलिस का उपयोग करके मीडिया को धमका कर लोगों को विचलित कर सकता है 😂🤷🏻♂️ #जोकर
वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अलावा भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा हैं कि, ‘मैं एसएफआई कार्यकर्ताओं के एशियानेट न्यूज पर हमले की आलोचना करता हूं। हमारे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। अगर किसी से दिक्कत है तो विरोध किया जा सकता है, लेकिन हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता। हम एसएफआई की कृत्यों की आलोचना करते हैं। सरकार को उन सभी को गिरफ्तार करना चाहिए"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।