आज ED के दफ्तर में पेश होंगी KCR की बेटी के. कविता Social Media
भारत

आज ED के दफ्तर में पेश होंगी KCR की बेटी के. कविता, आवास बाहर जमा हुए उनके समर्थक

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होंगी। उससे पहले BRS प्रमुख के आवास से बाहर उनके समर्थक एकत्रित हुए हैं।

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता आज शनिवार 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होंगी। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए आज बुलाया है। इससे पहले ईडी ने के. केविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी से 15 मार्च तक का समय मांगा था। जिसके बाद उन्हें आज यानी 11 मार्च तक का समय दिया गया था।

आवास बाहर जमा हुए उनके समर्थक:

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति मामले में BRS नेता के. कविता के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होने से पहले BRS कार्यकर्ता, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के आवास से बाहर एकत्रित हुए। बता दें, आज ईडी केसीआर की बेटी के. कविता से दिल्ली आबकारी मामले में पूछताछ करेगी।

KCR के आवास पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग:

दिल्ली लीकर केस मामले में बीआरएस नेता के. कविता का पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले उनके समर्थक केसीआर आवास पर जमा होने लगे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम केसीआर के दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेडिंग भी कर दी है।

वहीं, बीते दिन 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक को लेकर बीआरएस नेता के. कविता ने दिल्ली में केंद्र सरकार के बर्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। जहां उनके इस धरने में 18 विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए थे। महिला आरक्षण बिल को लेकर के कविता ने कहा था कि, भाजपा सरकार ने वादा किया था कि, वह पूर्ण बहुमत में आने पर महिला आरक्षण को लागू करेगी। साल 2014 और 2019 में दो बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में रही, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया। साथ ही दिल्ली आबकारी मामले पर कविता ने कहा कि, ईडी द्वारा समन भेजकर बीजेपी ऐसे मुझे डरा नहीं सकती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT