चाइनीज वीजा स्कैम : आए दिन कोई न कोई घोटाले के मामले सामने आते है, जिसके कारण घोटाला करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसी कड़ी में आज गुरूवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ी हुई है और आज वे एक घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे है।
आज चिदंबरम से CBI करेगी पूछताछ :
बताया जा रहा है कि, सीबीआई मुख्यालय में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम से आज गुरूवार को चीइनीज वीजा स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी। इस दौरान CBI द्वारा इस घोटाले के मामले पर उनसे कई जटिल प्रश्न पूछ सकती हैं।
मीडिया से मुखातिब हुए कार्ति चिदंबरम :
तो वहीं, सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले आज कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि, ''मैंने एक भी चीनी नागरिक को वीजा दिलाने में मदद नहीं की है।''
यह है कार्ति चिदंबरम पर आरोप :
दरअसल, वीजा स्कैम का मामला कार्ति चिदंबरम और उनके करीबी एस भास्कर रमन को वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा रिश्वत के रूप में दिए जाने के आरोपों से जुड़ा हुआ बताया गया है। तो वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर यह आरोप है कि, उन्होंने साल 2011 के दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे, उस समय पंजाब में काम कर रही एक चीनी कंपनी के लोगों को कथित तौर पर अवैध तरीके से वीजा (Visa) दिलवाया था और इस मामले में कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमन के जरिए रिश्वत की रकम की हेराफेरी की गई। हालांकि, सीबीआई द्वारा पहले ही भास्कर रमन को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर ले रखी हैं। साथ ही चीनी कंपनी के लोगों ने रमन के जरिए ही कार्ति से संपर्क साधा और अब कार्ति चिदंबरम को इस घोटाले के सिलसिले में आज सीबीआई मुख्यालय जाना पड़ा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।