कर्नाटक चुनाव: कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी की गई पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी टिकट दिया है।
चुनावी मैदान में उतरेंगे डी के शिवकुमार:
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, डी के शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा, मंगलोर से यूटी अब्दुल खादर अली फरीद. श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशद, गांधीनगर से दिनेश गुंडू राव, विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को टिकट दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को एक बार फिर चितपुर से टिकट दिया गया, जबकि गांधीनगर से दिनेश गुंडू राव को भी टिकट मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को भी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट दिया गया है।
इससे पहले पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 20 मार्च को बेलगावी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, "केंद्र सरकार बेरोजगारी को कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी हर ग्रेजुएट्स बेरोजगार को 2 साल तक हर महीने तीन हजार रुपये की राशि देगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।