राजस्थान में कोरोना स्थिति के नियंत्रण के बीच Kappa Variants ने मचाई खलबली Social Media
भारत

राजस्थान में कोरोना स्थिति के नियंत्रण के बीच Kappa Variants ने मचाई खलबली

राजस्थान में महामारी कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण के बीच अब इस राज्‍य में कप्पा वेरिएंट (Kappa Variants) के मामलों की पुष्टि हुई है। राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दी जानकारी।

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, अब भारत के कुछ राज्‍यों में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आ रही है, लेकिन इस बीच देश में एक-एक करके नई-नई बीमारियां भी जन्म लेकर आफत मचा रही हैं। अब राजस्थान में कप्पा वेरिएंट (Kappa Variants) के मामलों की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में कप्पा वेरिएंट के मिले कुल 11 मामले :

देश में कुुछ राज्‍यों में अभी तक फंगस और डेल्टा, डेल्टा प्लस एवं कप्पा वैरिएंट देश में आतंक फैला रहेे थे और अब भारत के राजस्‍थान राज्‍य में कप्पा वेरिएंट (Kappa Variants) अपना कहर बरपा कर खलबली मचा रहा है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा द्वारा समाने आई जान‍कारी के अनुसार, ''राजस्थान में कप्पा वेरिएंट के कुल 11 मामले मिले हैं, ये वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस जितना खतरनाक नहीं है। राजस्थान में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में है।''

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया- कोरोना वायरस के कप्पा स्परूप से संक्रमित 11 मरीजों में से 4 अलवर, 4 जयपुर, 2 बाड़मेर और एक भीलवाड़ा से हैं। जीनोम अनुक्रमण के बाद इन मामलों की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में कोरोना के केस :

बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नए मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। कोरोना की जंग से निपटने के लिए सभी देश कोरोना की वैक्सीन पर ही निर्भर हैं और इसे ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। इस बीच राजस्‍थान में कोरोना के मामलों की बात करें तो, चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में बीते दिन मंगलवार को 24 चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर में 10 और सीकर में पांच नये मामले शामिल थे। इसके अलावा राज्य में 76 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब राज्य में 613 संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 8945 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT