हिंसा मामले में पकड़े जा रहे दंगाईयों को लेकर कपिल मिश्रा का बयान Social Media
भारत

दिल्‍ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पकड़े जा रहे दंगाईयों को लेकर कपिल मिश्रा का बयान

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पकड़े गए दंगाईयों को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा- ये सब दिल्ली दंगों और शाहीन बाग में शामिल थे।

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में भड़की हिंसा मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी हैै। इस बीच जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की हैं, अब तक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वहीं, पकड़े जा रहे दंगाईयों को लेकर कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है।

पकड़े जा रहे दंगाई दिल्ली दंगों और शाहीन बाग में शामिल थे :

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पकड़े गए दंगाई को लेकर कपिल मिश्रा ने अपने बयान में कहा- जहांगीरपूरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे हैं, ये सब दिल्ली दंगों और शाहीन बाग में शामिल थे। मुख्य अपराधी अंसार, यहां से औरतों को सड़कें बंद करवाने के लिए लेकर सीलमपुर, जफराबाद, शाहीन बाग जाता था। इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद सबसे रहे हैं।

बता दें कि, दिल्ली में जहांगीरपुरी में बीते दिन जमकर बवाल मचा था, इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए थे। पथराव के कारण कई कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जहांगीरपुरी हिंसा मामले के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है। साथ ही जसोला और जामिया नगर के साथ ही संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

तो वहीं, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि, ''यदि उनके क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं या कोई समूह बहस करता है तो पुलिस को सूचित करें। हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सात मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही हथियार भी बरामद किए गए। अंसार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम एफआईआर में शामिल है। अपराधियों की पहचान चल रही है और पुलिस जांच कर रही है। हम सीसीटीवी फुटेज और खुफिया इनपुट की जांच करेंगे। दंगा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT