दिल्ली, भारत। इन दिनों बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। जादू-टोना और अंधविश्वास के आरोपों से शुरू हुआ मामला धर्मांतरण तक पहुंच गया है, जिसके चलते अब देश में सनातन धर्म बनाम ईसाई-इस्लाम पर चर्चा तेजी से हो रही है। ऐसे में एक तरफ बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र के खिलाफ विरोध हो रहे हैं। तो दूसरी ओर कई नेता उनके समर्थन अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब आज राष्टीय दिल्ली के रोहिणी इलाके में लोग धीरेंद्र के समर्थन में उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें भाजपा के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) भी शामिल हुए और उन्होंने यह बयान दिया।
दरअसल, दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित जापानी पार्क में हो रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बागेश्वर बाबा धीरेंद्र के समर्थन में आए और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा है कि, "जो भी धर्मगुरू, मठाधीश या कथावाचक धर्म परिवर्तन के खिलाफ बात करेंगे, लव-जिहाद के खिलाफ खुलकर चर्चा करेंगे। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हों, इसलिए हम आज इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।"
विवाद केवल एक ही है कि, इन्होंने (धीरेंद्र) ने घर वापसी क्यों करवायी? अंधविश्वास, चमत्कारी जैसी बातें केवल असल में घर वापसी पर पर्दा डालने के लिए की गई है, जो लोग लव-जिहाद पर बात नहीं चाहते या घर वापसी पर बात नहीं चाहते वो धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। बता दें, यहां घर वापसी का मतलब, दूसरे धर्म को अपनाने के बाद वापस अपने धर्म को अपनाना।भाजपा नेता कपिल मिश्रा
जिन लोगों की आस्था नहीं है वो धीरेंद्र जी के पास ना जाए :
इतना ही नहीं प्रदर्शन में शामिल कपिल मिश्रा ने अपने बयान के दौरान यह बात भी कही कि, "अंधविश्वास की बात करने वाले लोग पहले मुझे वो शिकायतें दिखाएं जो उन्होंने नकली पादरों के खिलाफ की हों। जिन लोगों की आस्था नहीं है वो धीरेंद्र जी के पास ना जाए और जिनकी आस्था है वो जाएं। कपिल मिश्रा ने ये भी बताया कि वो आजतक धीरेंद्र शास्त्री से नहीं मिले हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।