राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का जस्टिस मिश्रा ने संभाला पदभार Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का जस्टिस मिश्रा ने संभाला पदभार

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है और आज उन्‍होंने पदभार भी संभाल लिया।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

जस्टिस मिश्रा ने नए अध्यक्ष के रूप में संभाला पदभार :

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने आज 2 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार भी संभाल लिया है। इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में भारत के तीन पूर्व चीफ जस्टिस जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार और खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक राजीव जैन एवं सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा शामिल थे, जिनमें से जस्टिस मिश्रा को आखिरकार राष्ट्रीय मानवाधिकार निकाय के अध्यक्ष के लिए चुना गया था।

इस पैनल ने की थी जस्टिस मिश्रा के नाम की सिफारिश :

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पैनल ने की थी। नियुक्ति समिति ने भी मानवाधिकार पैनल के प्रमुख के लिए पूर्व एससी न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी।

5 महीने से अधिक समय से खाली था यह पद :

बताते चलें कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष पद पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से खाली था। इससे पहले जस्टिस एचएल दत्तू NHRC के अध्यक्ष पर को संभाल रहे थे, लेकिन पिछले साल दिसंबर के महीने में उनका इस पद से रिटायर हो गए था।

वकील के रूप में मिश्रा ने शुरू किया काम :

जानकारी के लिए ये भी बता दें, जस्टिस अरुण मिश्रा द्वारा 1978 में एक वकील के रूप में काम शुरू किया। वह 1998-99 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए। फिर अरूण कुमार मिश्रा को अक्टूबर 1999 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने 7 जुलाई, 2014 को सुप्रीम कोर्ट में पद संभालने से पहले राजस्थान हाई कोर्ट और कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT