कानपुर में बाबा नामदेव गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने टेका मत्था  Social Media
भारत

UP के कानपुर में बाबा नामदेव गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने टेका मत्था और कही ये बात

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज बाबा नामदेव गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका और अपने संबोधन में कही ये बात...

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तैयारियों जोरों से चल रही हैं और पार्टी के नेताओं का चुनावी राज्‍यों के दौरे का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा आज मंगलवार को उत्‍तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होने यहां बाबा नामदेव गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका।

हम सभी लोग अच्छे ढंग से आगे बढ़ें :

इस दौरान कानपुर के बाबा नामदेव गुरुद्वारा में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मत्था टेकने के बाद अपने संक्षिप्‍त संबोधन में कहा कि, ''मेरा ये सौभाग्य है कि, आज मुझे बाबा नामदेव जी के चरणों में यहां गुरुद्वारे आने का सौभाग्य मिला। जब तक बाबा की इच्छा न हो तब तक ये सौभाग्य प्राप्त नहीं होता। लेकिन आज उनका आशीर्वाद मुझे मिला और मैं यहां आया। बाबा नामदेव के प्रति मैं शीश झुकाते हुए अपने साथियों के साथ, ये अर्चना करता हूं कि मुझे और मेरे सभी साथियों को समाज में सही दृष्टि देने की ताकत दें और हम सभी लोग अच्छे ढंग से आगे बढ़ें।''

इस दौरान उन्‍होंने सिख समुदाय के हित में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए यह बात भी कही की-

मैं गुरु नामदेव जी और गुरु ग्रन्थ साहिब जी के चरणों मे शीश झुकाकर गौरव से कह सकता हूं कि, जो काम सिख समुदाय और सिख भाइयों के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, वो किसी और ने नहीं किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बता दें कि, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा कानपुर में बूथ स्‍तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिए कानपुर पहुंचे है, वे आज सुबह करीब 10.30 बजे लखनऊ से विशेष विमान से यहां स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद किदवई नगर सब्‍जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरूद्वारा पहुंचे। इस दौरान उनका सिरोपा भेंट कर स्‍वागत किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT