हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित Social Media
भारत

हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित

कोटखाई में जेपी नड्डा ने कहा- मोदी जी और जयराम जी ने हिमाचल की आम जनता को मजबूत बनाया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम किया।

Priyanka Sahu

हिमाचल प्रदेश, भारत। हिमाचल प्रदेश के शहरों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक के बाद एक कई जनसभाएं कर रहे है। अब उन्‍होंने कोटखाई में जनसभा को संबोधित किया है।

अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है :

कोटखाई में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- कोरोना काल में मोदी जी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। यहीं नहीं, हमने 100 देशों को वैक्सीन दी, इनमें से 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया। अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है। यूक्रेन में 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पुतिन को फोन किया, जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध को रुकवाया। यूक्रेन से बच्चों को निकालकर भारत वापस लाया गया।

मोदी जी और जयराम जी ने हिमाचल की आम जनता को मजबूत बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम किया है। इनमें से हिमाचल प्रदेश के 28 लाख परिवारों को ये सुविधाएं मिल रही है, ताकि कोई भूखा ना सोये।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उत्‍तराखंड में हमने रिवाज बदला और सरकार रिपीट की :

इतना ही नहीं आगे उन्‍होंने अपने संबोधन में यह बात भी कहीं कि, ''एक समय था, जब प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपए भेजता हूं तो 85 पैसे न जाने कहां फंस जाते हैं। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच गए। उत्तर प्रदेश में 38 साल बाद हमने रिवाज बदला और सरकार रिपीट की। उत्तराखंड में भी हमने सरकार रिपीट की। गोवा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT